बहुत कमाल का है ये मोबाइल फोन का ये छोटा सा छेद




बहुत कमाल का है ये मोबाइल फोन का ये छोटा सा छेद




मोबाइल फोन की दुनिया में एपल आईफोन सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले हैंडसेट्स। एपल आईफोन्स की टेक्नोलॉजी की पूरी दुनिया दीवानी है। यही वजह से एक आईफोन लॉन्च होने के बाद यूजर्स नए आईफोन के आने के बारे में बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। Apple iPhone अपने आप में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी पुंज हैं जिसमें छोटा सा छोटा पार्ट भी बेहद नई टेक्नोलॉजी के साथ बनाया जाता है। आईफोन्स के इन्हीं पार्ट्स में से एक है रीयर कैमरे और एलईडी फ्लैश के पास दिया जाने वाला छोटा सा छेद। जी हां, आईफोन का यह छोटा सा छेद बेहद कमाल का है जिस पर आपने कभी ध्यान से गौर नहीं किया होगा, लेकिन ये यूजर्स की काफी मदद करता है।

कैमरे से नहीं कोई संबंधआईफोन में कैमरे और फ्लैश के बीच में दिया जाने वाला यह छोटा सा छेद बेहद छोटा होता है जिसके बारे में जानने को लेकर यूजर्स में भी कोई उत्सुकता नहीं रहती। इसमें आश्चर्य वाली बात ये भी है कि आईफोन के बैक में कैमरे और फ्लैश के पास मौजूद इस छोटे से होल का संबंध कैमरा लेंस और फ्लैश लाइट से बिल्कुल भी नहीं।

ये काम करता है आईफोन का छोटा सा छेदआईफोन में दिया जाने वाला यह छोटा होल असल में माइक्रोफोन है, लेकिन टेक्निकली यह वो माइक्रोफोन नहीं जो यूजर्स आपकी आवाज सुने। बल्कि यह माइक्रोफोन बैकग्राउंड में चल रही फालतू की आवाजों को काटता है। जब आप फोन पर बात कर रहे होते हैं तब यह माइक्रोफोन अपना कमाल दिखाता है। फोन कॉल करते समय पीछे से आने वाली किसी और की आवाजों में से आपकी आवाज को फिल्टर सामने वाले यूजर तक क्लीयर क्वालिटी में पहुंचाने में मदद करता है। आपको बता दें कि एपल आईफोन में कुल तीन माइक्रोफोन होते हैं जिसमें एक बैक में सबसे नीचे होता और एक फ्रंट में स्पीकर्स के बीच में होता है।