Crack Computer's password




कई बार ऐसा होता है कि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में पासवर्ड लगा कर भूल जाते हैं। इसके बाद कंप्यूटर अथवा लैपटॉप को अनलॉक करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसीलिए हम यहां आपको बता रहे हैं एक ऐसी ही ट्रिक के बारे में जिसे तहत आप चुटकियों में अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप को अनलॉक कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करते जाएं।

- सबसे पहले विंडोज डिस्क बूट करें। इसके बाद Repair Your Computer पर क्लिक करें। आपको यह ऑप्शन कंप्यूटर अथवा लैपटॉप की स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर पर मिलेगा।
- इसके बाद सिस्टम को बूट करने के लिए सिस्टम की इंस्टॉलेशन डिस्क इंसर्ट करें। इसके बाद सिस्टम को Restart कर दें।
- इसके बाद Window Key+R प्रेस करें। इससे कंप्यूटर अथवा लैपटॉप की स्क्रीन पर Command Prompt आ जाएगा।
- कमांड प्रोम्पट में copy c:windowssystem32sethc.exe c: टाइप करें और एंटर प्रेस करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक विंडो ओपन होगी इसमें copy c:windowssystem32cmd.exe c:windowssystem32sethc.exe कमांड टाइप करें।
- इसके बाद लैपटॉप/कंप्यूटर को रीबूट करें।
- सिस्टम रिबूट होने के बाद आपके सामने लॉगइन स्क्रीन ओपन होगी। अब आप 5 बार Shift Key प्रेस करें। ऐसा करने से आपके सिस्टम्म की स्क्रीन एडमिनिस्ट्रेटर command prompt ओपन हो जाएगा।
- इसके बाद पासवर्ड रीसेट करने के लिए नेट यूजर कमांड टाइप करें।
- इसके बाद आप अपने सिस्टम को नए पासवर्ड से लॉगइन कर सकते हैं।
(ध्यान रखें कि यह प्रोसेस विंडोज 10 पर काम नहीं करेगी)