Get free Prize from Google


: हैकिंग को ठीक नहीं माना जाता है लेकिन अगर आपको हैकिंग करने के एवज में अच्छा पैसा मिले तो क्या कहने हैं।

अगर आप इथिकल हैकिंग में माहिर हैं तो आपके पास करीब 2.3 करोड़ रुपए तक कमाने का शानदार मौका है। सर्च इंजन गूगल ने एक ऑफर पेश किया है, जिसके तहत उसके स्‍मार्टफोन नेक्‍सस 6P और नेक्‍सस 5X को हैक करने वालों को कंपनी 3.5 लाख डॉलर (2.3 करोड़ रुपए) का इनाम देगी।

कंपनी आपको ईमेल ऐड्रेस और मोबाइल मुहैया कराएगी। इसके एवज में हैकर्स को मेल और मैसेज के लिए गूगल के दोनों फोन को हैक करना होगा।

गौरतलब है कि गूगल ही नहीं फेसबुक, एप्‍पल और माइक्रोसाफ्ट जैसी कंपनियां समय समय पर इस तरह के ऑफर पेश करती रहती हैं, जिसके तहत हैकर्स को उनके किसी प्रोडक्‍ट को हैक करने या खामी ढूंढने का ऑफर दिया जाता है और ढूंढने पर एक खास रकम देने का ऐलान किया जाता है।

यह कॉन्‍टेस्‍ट करीब छह महीने तक का होगा। पहली पोजीशन पाने वाले को दो लाख डॉलर, दूसरी पोजीशन वाले को एक लाख डॉलर और तीसरी पोजीशन वाले को 50 हजार डॉलर का इनाम दिया जाएगा।

इसके साथ एक ही बग के बारे में अगर दो लोग बताते हैं तो सिर्फ पहले व्‍यक्ति की ही इंट्री ही मानी जाएगी।

गूगल को उम्‍मीद है कि इसके जरिए वह अपने प्रोडक्‍ट को और भी बेहर बना सकता है।