Reliance Jio 4G का बेहतरीन Data Plans, Offer, मुफ्त कालिंग तथा Messaging का फायदा उठाने के लिए अपना पुराना नंबर Reliance Jio 4G में MNP की सहायता से PORT करने के लिए निचे के Steps को फॉलो करें.
Airtel, Vodafone, Idea Se Reliance Jio 4G Me Kaise Jaayen Ya PORT Karen Hindi M
STEP 1.> सबसे पहले अपने फ़ोन के Message Box में जाएँ तथा एक नया SMS भेजने के लिए बॉक्स को खोलें.
STEP 2.> अब वहां पर जहाँ मोबाइल नंबर लिखा जाता हैं 1900 लिखें.
STEP 3.> तथा अपने Message Body अर्थात जहां Message लिखा जाता हैं वहां पर लिखें PORT तथा बिच में Space डालने के बाद अपना मोबाइल नंबर लिखें.
जैसे ----------------->
PORT 1234567890
STEP 4.> अब इसे Send कर दें.
STEP 5.> अब आपको कुछ ही समय बाद एक मेसेज प्राप्त होगा जिसमे एक कोड लिखा हुआ होगा. आप उस कोड को नोट कर लें.
STEP 6.> अब इस कोड, तथा अपना कोई भी पहचान पत्र लेकर Reliance Jio 4G के Store में जाएँ तथा इस Unique Code लिखबाकर अपना पुराना नंबर से ही नया सिम प्राप्त कर लें.
इस प्रकार आप किस भी ऑपरेटर से सीधे अपना पुराना मोबाइल नंबर रखते हुए Reliance Jio 4G में PORT कर सकते हैं.
Post a Comment